गया जिले की दो विधानसभा सीटों इमामगंज और बेलागंज, भोजपुर का तरारी और कैमूर का रामगढ़ सीटों में उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर हुए वोटिंग का आज यानी की 23 नवंबर को नतीजा आने वाला है। ऐसे में सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है।
उपचुनाव में वोटों की गिनती गया कॉलेज में हो रही है। गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं। यहां मतगणना 11 राउंड तक चलेगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी।
बता दें कि बिहार की चारों सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए थे। इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10%, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे।