Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गर्माई हुई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही इस यात्रा के दौरान मंच से कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का मामला राजनीतिक विवाद का बड़ा मुद्दा बन गया है। इस विवाद पर अब भाजपा और जेडीयू के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Bihar Politics: कांग्रेस किसी का अपमान नहीं करती.. बीजेपी के आरोप पर पवन खेड़ा ने दिया जवाब
चिराग पासवान ने कांग्रेस और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन अभद्र और अशोभनीय भाषा की कोई जगह नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के लिए गंदी और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि शर्मनाक भी है। चिराग ने दावा किया कि बिहार की जनता इस तरह की सोच और व्यवहार को कभी माफ नहीं करेगी।

अपने बयान में पासवान ने दोहराया कि लोकतांत्रिक राजनीति में तीखे से तीखे सवाल पूछे जा सकते हैं, लेकिन उसकी मर्यादा भी उतनी ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली-गलौज किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। यह केवल राजनीतिक विरोध नहीं बल्कि पूरे देश के सम्मान से जुड़ा मामला है। चिराग ने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि उनकी राजनीति गाली-गलौज, अराजकता और गुंडागर्दी पर टिकी है और यही कारण है कि जनता उनसे दूरी बना रही है।






















