बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) से पहले राजनीतिक गलियारों में सीट बंटवारे को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन और एनडीए, दोनों खेमों में छोटे-बड़े दल अपनी-अपनी ताकत दिखाकर सम्मानजनक सीटों की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस, वामदल और वीआईपी जहां राजद से ज्यादा हिस्सेदारी चाहते हैं, वहीं जदयू-भाजपा गठबंधन में हम, रालोमो और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भी अपनी हैसियत साबित करने में जुटे हैं। इस बीच चिराग पासवान ने अपने नए बयान से राजनीतिक समीकरण और पेचीदा कर दिए हैं।
चिराग पासवान ने साफ कहा है कि उनके लिए सीटों की संख्या से ज्यादा मायने उन सीटों की क्वालिटी रखती है, जिन पर वे सौ प्रतिशत जीत की गारंटी दे सकें। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का हवाला देते हुए याद दिलाया कि उनकी पार्टी ने सभी 5 सीटों पर जीत हासिल कर 100% स्ट्राइक रेट कायम किया था। यही वजह है कि अब वे विधानसभा चुनाव में भी सीटों के बंटवारे को उसी पैमाने पर देख रहे हैं।
Bihar Chunav 2025: सीट बंटवारे पर CPIML का बड़ा बयान.. RJD से ‘उदार’ होने की अपील
दरअसल, चिराग पासवान का यह रुख गठबंधन राजनीति के लिए बड़ा संदेश है। उन्होंने कहा, “मेरे लिए दो सीटें ज्यादा या कम होना मायने नहीं रखता, लेकिन मैं ऐसी सीटें चाहता हूं जिन पर 100 फीसदी जीत हासिल कर सकूं। सीट बंटवारा भी इसी आधार पर होना चाहिए।” इस बयान के बाद से राजनीतिक हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग के इस दांव से एनडीए में खींचतान और बढ़ेगी या फिर भाजपा-जदयू उनके इस शर्त को मानकर सीटें तय करेंगे।