Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए के नेताओं द्वारा ‘जंगलराज’ का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। सोमवार को पार्टी ने एक वीडियो जारी कर यह दिखाने की कोशिश की कि जहां एनडीए ‘जंगलराज’ की बात कर रहा है, वहीं महागठबंधन विकास और रोज़गार की दिशा में अपनी नीतियों को जनता के सामने रख रहा है।
राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए बार-बार 20 साल पुराने ‘कट्टा-कनपट्टी’ वाले बिहार की चर्चा करता है, लेकिन आज के बिहार की हालत पर कोई बात नहीं करता। उन्होंने तीखे अंदाज़ में कहा – “20 साल पहले जो बच्चा पैदा हुआ था, वह अब वोट देने जा रहा है। उसने पुराने शासन को नहीं देखा, लेकिन आज जो बेरोजगारी, अपराध और पलायन हो रहा है, उसका जवाब एनडीए को देना चाहिए।”

सिंह के अनुसार, महागठबंधन की राजनीति जनता के मुद्दों पर केंद्रित है, जबकि एनडीए अपने पुराने नैरेटिव पर अटका हुआ है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने शासन के दो दशकों में ऐसा कुछ नहीं किया जो आज रिपोर्ट कार्ड के रूप में जनता को दिखा सके।
राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नासिर हुसैन ने भी एनडीए पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार 20 साल से सत्ता में है, लेकिन अब भी उनके पास जनता को दिखाने लायक कुछ नहीं है। “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और लोकल लीडर तक, सभी कट्टा, घुसपैठिया और हरामखोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह उनकी विवेकहीन राजनीति का उदाहरण है,” हुसैन ने कहा।
हुसैन ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर एनडीए को घेरते हुए कहा कि बिहार के डेढ़ करोड़ लोग आज भी रोज़गार के लिए दूसरे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं। “पिछले 20 साल में नौकरी नाम की चीज बिहार में आई ही नहीं। सरकार ने भर्तियों को अधूरा छोड़ दिया, और अब हमसे पूछते हैं कि नौकरी कहां से देंगे। हम वादा करते हैं कि सरकार बनने के बाद हमारा मेनिफेस्टो लागू कर दिखाएंगे कि बिना समंदर और जमीन के भी तरक्की कैसे होती है।”
क्या सम्राट चौधरी का नामांकन होगा रद्द..? सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें सिर्फ 5 साल का मौका दिया जाए ताकि वे बिहार को बेरोजगारी और गरीबी से मुक्त करा सकें। “बिहार ने हमेशा देश को दिशा दी है। अब समय है कि बदलाव की इस लहर से बिहार ही नहीं, पूरा देश बदले।”
इस दौरान बिहार कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने ‘डबल इंजन सरकार’ पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सरकार आपसी खींचातानी में उलझी है, और न तो विकास की बात कर रही है, न ही जनता के उत्थान की। “अगर एनडीए ने वाकई कुछ किया होता, तो चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए 10 हजार रुपये देने की घोषणा करने की जरूरत नहीं पड़ती। इनके पास अपनी कोई ठोस योजना नहीं है, बस जनता को छलने का तरीका है।”






















