बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की सरगर्मी अब सियासी पालेबदल के दौर में बदल चुकी है। जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आ रहा है, प्रदेश की राजनीति में दलबदल की आंधी तेज होती जा रही है। मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद ने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ औपचारिक रूप से भाजपा (BJP) में “घर वापसी” कर ली। अजय निषाद 2014 और 2019 में भाजपा से सांसद रह चुके हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया था। हालांकि, कांग्रेस से मुजफ्फरपुर सीट पर चुनाव लड़ने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अब उन्होंने फिर से भाजपा की सदस्यता लेकर संकेत दे दिया है कि भाजपा का निषाद वोट बैंक अब और मजबूत होगा। भाजपा नेतृत्व ने भी उनके आने का स्वागत करते हुए कहा कि निषाद की वापसी से पार्टी को उत्तर बिहार में संगठनात्मक मजबूती मिलेगी।
मांझी-चिराग समेत बिहार NDA के नेताओं का आज दिल्ली में जुटान.. कुशवाहा के ट्वीट से हलचल
इधर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। मोहनिया से विधायक संगीता कुमारी ने शुक्रवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया। सूत्रों के अनुसार, वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर मोहनिया सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। संगीता कुमारी पिछले कई महीनों से आरजेडी नेतृत्व से नाराज चल रही थीं और बीजेपी के संपर्क में थीं। इस्तीफ़े के बाद उन्होंने कहा, “मैंने यह कदम अपने क्षेत्र और जनता के विकास के लिए उठाया है। अब समय है, बिहार में एक नई राजनीतिक सोच को आगे बढ़ाने का।” हालांकि उन्होंने अभी औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता नहीं ली है, लेकिन राजनीतिक हलकों में इसे लगभग तय माना जा रहा है।
चुनाव से पहले RJD का नया दांव.. बाहुबली नेता सूरजभान सिंह जाएंगे तेजस्वी यादव के साथ
वहीं, तीसरा बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम जहानाबाद के पूर्व सांसद अरुण कुमार से जुड़ा है, जो अब दोबारा जेडीयू (JDU) में शामिल होने जा रहे हैं। अरुण कुमार की वापसी सितंबर में प्रस्तावित थी, लेकिन उस दिन भाजपा के बिहार बंद कार्यक्रम के कारण यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था। अब जानकारी के मुताबिक, 11 अक्टूबर को पटना में जेडीयू के मंच पर अरुण कुमार अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होंगे, इस दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे।






















