बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) का महासंग्राम आज अपने पहले चरण में प्रवेश कर चुका है। 6 नवंबर को राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही मतदान जारी है। मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है और बूथों पर लंबी कतारें इस बात का संकेत दे रही हैं कि जनता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है।
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे मुकेश सहनी.. बोले- जनता ही मालिक, पूरा होगा हर वादा
पहले चरण में कई सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इन सीटों पर जिन नेताओं की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा, उनमें तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनंत सिंह, मैथिली ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा शामिल हैं। इनके अलावा नीतीश कुमार सरकार के 16 मंत्रियों का राजनीतिक भविष्य भी इस चरण के मतदान से तय होगा।
पूरे बिहार में – 13.13%
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। प्रदेश के 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है। छपरा जिले में सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मधेपुरा- 13.74%
सहरसा- 15.27%
खगड़िया- 14.15%
दरभंगा- 12.48%
पटना- 11.2%
भोजपुर- 13.11%
बक्सर- 13.28%
समस्तीपुर- 12.86%
शेखपुरा- 12.97%
मुज़फ़्फ़रपुर – 14.38%
सारण- 13.3%
बेगूसराय- 14.6%
नालंदा- 12.45%
मुंगेर- 13.37%
वैशाली- 14.3%
लखीसराय- 13.39%
गोपालगंज- 13.97%
सीवान- 13.35%






















