बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) का दूसरा चरण अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रचार थम चुका है, लेकिन इस बार जो चर्चा सबसे ज्यादा गूंज रही है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के “पावर शो” की है। 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर होने वाले मतदान से पहले नीतीश ने ऐसा प्रचार अभियान चलाया जिसने राजनीतिक गलियारों को हिला दिया।
विपक्ष लगातार उन पर उम्र और थकान का तंज कसता रहा, लेकिन नीतीश कुमार ने अपने जोश और जनसंपर्क से उन सभी आरोपों का जवाब मैदान में दिया। पूरे अभियान के दौरान उन्होंने 84 जनसभाएं कीं — जिनमें 11 सड़क मार्ग से और 73 हवाई मार्ग से संपन्न हुईं। करीब 1000 किलोमीटर की सड़क यात्रा कर वे सीधे जनता के बीच पहुंचे, हर जिले में संवाद किया और अपनी पहचान एक जमीनी नेता के रूप में फिर मजबूत की।
नीतीश कुमार ने इस चुनाव में सिर्फ प्रचार नहीं किया, बल्कि विपक्ष को यह दिखा दिया कि उनका अनुभव, ऊर्जा और रणनीति आज भी किसी युवा नेता से कम नहीं है। भीड़ जुटाने से लेकर भाषण देने तक, हर मंच पर नीतीश ने यह साबित किया कि वे अब भी बिहार की राजनीति के “फिटेस्ट प्लेयर” हैं।
बिहार चुनाव में बॉलीवुड तड़का.. अजीत शर्मा के लिए प्रचार करने पहुंची उनकी बेटी नेहा शर्मा
उनकी रैलियां औरंगाबाद, नवीनगर, चैनपुर और अमरपुर जैसे इलाकों में जबरदस्त भीड़ खींचने में सफल रहीं। हर मंच से उन्होंने एनडीए की “मोदी-नीतीश जोड़ी” को राज्य के विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह साझेदारी बिहार को आगे ले जाने की गारंटी है। उन्होंने यह भी वादा किया कि एनडीए की सरकार आने पर युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए नई योजनाओं की रफ्तार और तेज होगी।
एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस चुनाव में अभूतपूर्व सक्रियता दिखाई। उन्होंने सात दौरों में बिहार आकर 14 चुनावी सभाएं कीं, जिनकी शुरुआत जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव से हुई थी। गृह मंत्री अमित शाह ने 17 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच 33 जनसभाएं कीं। लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने 85 रैलियां कीं, जबकि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 15 सभाओं से एनडीए का प्रचार तेज किया।
वहीं विपक्षी खेमे में राजद नेता तेजस्वी यादव सबसे आगे रहे। उन्होंने करीब 155 से 160 जनसभाओं के साथ अपनी ऊर्जा और रणनीति दोनों का प्रदर्शन किया। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बिहार के कई हिस्सों में प्रचार किया।






















