बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) की घोषणा होते ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी शंखनाद कर दिया है। तेजस्वी ने भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के बिनरौध हाई स्कूल मैदान से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए महागठबंधन की चुनावी रफ्तार को नया जोश दिया।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बोले मुकेश सहनी- सबको त्याग करना होगा, तेजस्वी होंगे CM
कहलगांव में हुए इस जनसंवाद कार्यक्रम में जो नजारा दिखा, उसने यह साफ कर दिया कि बिहार में माहौल बदल रहा है। तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, और जैसे ही उन्होंने मंच की ओर कदम बढ़ाए, हजारों की भीड़ ने ‘तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारों से मैदान गूंजा दिया। युवा, महिलाएं और किसान वर्ग की भारी उपस्थिति ने इसे एक ऐतिहासिक सभा में बदल दिया।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार अब भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई और सूदखोरों के दर्द से कराह रहा है। जनता अब झूठे वादों और जुमलों में फँसने वाली नहीं। युवा बदलाव चाहता है और इस बार बिहार में असली परिवर्तन की शुरुआत होगी।”
तेजस्वी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद इतने कम समय में इतनी बड़ी भीड़ का जुटना यह साबित करता है कि जनता अब थक चुकी सरकार को बदलने का मन बना चुकी है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अचेत और अस्वस्थ मुख्यमंत्री की थकाऊ, उबाऊ और रटी-रटाई बातें अब लोगों को प्रभावित नहीं करतीं। बिहार के लोग अब नई सोच और नई ऊर्जा के साथ सरकार बनाना चाहते हैं।”
मांझी-चिराग पर तेजस्वी यादव का पलटवार.. कौन नाराज है इससे फर्क नहीं, जनता सरकार से गुस्सा है
कार्यक्रम के दौरान मंच पर झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, कहलगांव से RJD नेता रजनीश यादव, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव समेत कई अन्य स्थानीय और क्षेत्रीय नेता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से अपील की।






















