बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी चर्चाओं के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर कोई उलझन नहीं है, बल्कि सबकुछ “सम्मानजनक तरीके” से तय किया जा रहा है। सहनी ने स्पष्ट कहा कि हर दल को उसके जनाधार और मजबूती के हिसाब से सीटें मिलेंगी।
मुकेश सहनी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “चुनाव का समय है, गठबंधन दल हैं, और 243 सीटों पर बंटवारा करना है। इसलिए हम लगातार बैठकों में जुटे हैं। कल रात 2 बजे तक चर्चा चली और आज फिर बैठक होगी। हर बिंदु पर गहराई से चर्चा की जा रही है।” उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया कठिन जरूर है, लेकिन सभी दलों का उद्देश्य एक ही है — भाजपा को सत्ता से बाहर करना और बिहार में जनता के मुद्दों पर आधारित सरकार बनाना।
सहनी ने यह भी कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दलों में आपसी समन्वय बना हुआ है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “कोई उलझन नहीं है, सबको पता है कि बिहार में 243 सीटें हैं और सबको उनमें एडजस्ट होना है। हर साथी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। किसी के साथ भेदभाव नहीं होगा।”
Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों पर फंसा पेंच..! माले ने 19 सीटों का प्रस्ताव ठुकराया
उन्होंने भाजपा पर भी तीखा हमला बोला और याद दिलाया कि किस तरह 2021 में भाजपा ने उनके विधायकों को तोड़कर उन्हें सत्ता से बाहर किया था। उन्होंने कहा, “जब भाजपा ने हमारे विधायक खरीदे थे, तभी हमारा संकल्प बन गया था — भाजपा को हराना। हम तब से लगातार मेहनत कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि जनता भाजपा की नीतियों का जवाब दे।”
सहनी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “एक समय नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में फैक्टर थे, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। लोगों की अपेक्षाएं और प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अब जनता विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर वोट करेगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा, “सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। कल शाम तक हम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा करेंगे।”






















