बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वे शाम 4:05 बजे विशेष विमान से रवाना हुए। उनके साथ राज्यसभा सांसद और जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी गए। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में भाग लेने सीएम दिल्ली गये हैं। वे अपने पीएसओ(पर्सनल सिक्योरिटी अफिसर) की बेटी की शादी में शामिल होंगे। सीएम के पीएसओ विक्रम प्रवीर हरियाणा के गुड़गांव में रहते हैं।
दिल्ली हादसे के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट… किये जा रहे हैं ये इंतजाम
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री से उनके मुलाकात का समय फिक्स किया जा रहा है। समय मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी। बिहार में बजट आने के बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान वह प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहेंगे।
नीतीश कुमार ने भोजपुर को 406.56 करोड़ रुपये की 307 योजनाओं की दी सौगात
इससे पहले नीतीश कुमार विक्रम प्रवीर के बेटे की शादी में गए थे। 16 नवंबर 2024 को विक्रम प्रवीर के बेटे की शादी हुई थी। नीतीश कुमार शादी समारोह में शामिल होने हरियाणा गए थे। उस वक्त सीएम के साथ उनके बेटे निशांत कुमार गए थे। अबकी बार संजय झा गए हैं। विक्रम परवीर का आवास हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भूरथल गांव में है। 17 फरवरी को नीतीश कुमार पटना लौटेंगे।
18 मौतों पर भी मांझी ने किया रेल मंत्रालय का समर्थन… लोगों ने कहा- शर्म करो
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस दौरे को एक अहम राजनीतिक कदम माना जा रहा है। खासकर दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत और फिर लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में भी एनडीए के प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी से बिहार चुनावों के समय से पहले होने की संभावना पर चर्चा कर सकते हैं।