पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में गुरुवार को एक असामान्य घटना घटी, जिसने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक में हलचल मचा दी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह में पहुंचे, तो वहां चल रहा राष्ट्रगान अचानक रोक दिया गया। यह वाकया न केवल चौंकाने वाला था, बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।
कैसे रुका राष्ट्रगान?
जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ, वहां मौजूद मंत्री विजय चौधरी ने उसे बीच में ही बंद करवा दिया। कारण था कि मुख्यमंत्री स्टेडियम का निरीक्षण करना चाहते थे। उन्होंने मंच से इशारा किया— “पहले घूम के आते हैं फिर शुरू कीजिएगा।” इस पर अधिकारी तुरंत सक्रिय हुए और राष्ट्रगान रोक दिया गया।
CM की प्रतिक्रिया और अफसरों की कोशिशें
जब नीतीश कुमार स्टेडियम के चारों ओर घूम रहे थे, तो CM के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने उन्हें हाथ देकर सावधान मुद्रा में खड़े रहने का इशारा किया। लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे अनदेखा कर दिया और पत्रकारों की ओर हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। इसके बाद राष्ट्रगान दोबारा शुरू किया गया।