बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश दो दिन राष्ट्रीय राजधानी में रहेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश का दिल्ली जाने का कार्यक्रम अचानक तय हुआ। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम के दिल्ली दौरे से सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली जाने से पहले पटना में नीतीश ने नरेंद्र मोदी कैबिनेट में मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अपने आवास पर मुलाकात की।

सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार दिल्ली में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार से मुलाकात करेंगे। साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी उनकी बातचीत होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेताओं के साथ अहम चर्चा हो सकती है।
इस दौरान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीति और सीट शेयरिंग के मुद्दे पर भी बात हो सकती है। फिलहाल सीएम की ओर से आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Madhubani Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने पूछा- अमित शाह को कैसे पता कि 40-50 साल सरकार चलेगी !
बता दें कि सितंबर को उपराष्ट्रपति पद का चुनाव होने वाला है। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृ्ष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया है। जेडीयू पहले ही उनके समर्थन का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली दौरे के दौरान जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन से शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं।





















