Bihar Congress Election Committee 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनाव आयोग किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान कर सकता है और इससे पहले ही सभी दलों ने अपनी राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। इस कड़ी में कांग्रेस ने भी बड़ी तैयारी का संकेत देते हुए चुनाव समिति का गठन कर दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बिहार कांग्रेस की चुनावी रणनीति तय करने के लिए 39 सदस्यीय समिति बनाई है, जो प्रदेश में पार्टी की चुनावी दिशा और उम्मीदवारों के चयन में अहम भूमिका निभाएगी।


कांग्रेस की ओर से जारी आदेश में जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में पार्टी कोई भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। इस समिति में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित पार्टी के 39 नेताओं को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि यह समिति बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने, चुनावी मुद्दों की पहचान करने और गठबंधन की रणनीति बनाने का काम करेगी।






















