Bihar Congress News 2025: पटना के सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे उपस्थित रहे। इस मौके पर नेताओं ने आगामी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक और बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को लेकर अपनी राय साझा की।
चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका.. जदयू के राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि 24 सितंबर को पटना में CWC की विस्तारिक बैठक होगी, जिसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत देशभर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संविधान बदलने की नीति पर काम कर रही है और बिहार में वोट चोरी करके सत्ता हासिल की गई। इस बैठक का उद्देश्य कांग्रेस की नई रणनीति तय करना और जनता तक संदेश पहुंचाना होगा।

चुनाव से पहले नीतीश कुमार को बड़ा झटका.. जदयू के राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल
सीएलपी नेता डॉ. शकील अहमद खान ने मौजूदा सरकार पर जनता को लूटने और बिहार में गुंडाराज स्थापित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस बताएगी कि किस तरह के मुद्दों पर वह आगे काम करेगी। उनका कहना था कि बीजेपी और JDU ने बिहार की जनता को केवल लूटने का काम किया है और इसके खिलाफ लोगों को एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के बच्चे-बच्चे के मुंह पर अब ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा है।

प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने बेरोजगारी, महंगाई और अपराध को बिहार के सबसे गंभीर मुद्दे बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने इन समस्याओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर “वोट चोरी” का आरोप लगाते हुए चेताया कि यह नारा अब जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।






















