पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, हार प्रदेश कांग्रेस AICC मीडिया संयोजक अभय दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर एवं विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा ने आज संयुक्त रूप से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

नेताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। राजेश राम ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि गरीब और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं।
डॉ. शकील अहमद खान ने आरोप लगाया कि शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं से नौकरी के जो वादे किए थे, वे आज भी अधूरे हैं। हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार की नीतिगत असफलताओं के कारण उन्हें उचित अवसर नहीं मिल पा रहा।
बिहार आयेंगे चिराग पासवान.. स्वतंत्र पहचान के साथ बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी LJP(R)
वहीं डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी हर जनविरोधी नीति का विरोध करती रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही।