Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। उससे पहले ही भाकपा माले (CPI-ML) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी करते हुए 18 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। पार्टी ने आज अपने छह प्रमुख प्रत्याशियों का नामांकन भी दर्ज करवाया, जिनमें पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, दरौली से सत्यदेव राम, जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा और दरौंदा से अमरनाथ यादव शामिल हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान दरौली के वर्तमान विधायक सत्यदेव राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पार्टी का कहना है कि यह कदम विपक्षी दबाव और सत्तारूढ़ भाजपा-एनडीए सरकार की रणनीति का हिस्सा हो सकता है। इसके बावजूद सत्यदेव राम ने कहा कि जनता के समर्थन से लाल झंडा फिर से ऊंचा लहराएगा और गरीबों के हक की लड़ाई जारी रहेगी।
भाकपा माले ने कुल 19 में से 18 सीटों के उम्मीदवारों की सूची घोषित की है। सूची में कई महत्वपूर्ण और परंपरागत मजबूत उम्मीदवार शामिल हैं, जो पार्टी के चुनावी प्रभाव को बनाए रखने की रणनीति का संकेत देते हैं। सूची में तरारी से मदन सिंह चंद्रवंशी, अगिआंव से शिवप्रकाश रंजन, डुमरांव से अजीत कुमार सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, घोषी से रामबली सिंह यादव, फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम, भोरे से जितेंद्र पासवान, सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, वारिसनगर से फूलबाबू सिंह, कल्याणपुर से रंजीत राम और बलरामपुर से महबूब आलम जैसे प्रत्याशी शामिल हैं।