Patna SSP In CM House: बिहार में बढ़ते अपराध और राजधानी पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय एस शर्मा को मुख्यमंत्री आवास तलब किया।

यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली, जिसमें SSP ने मुख्यमंत्री को अब तक की पुलिस जांच, गिरफ्तार आरोपियों, और आगे की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री को बताया गया कि मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके सहयोगी निशु खान सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही, अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है।
Patna Paras Hospital Shootout: बिहार से बंगाल तक एक्शन.. पटना पुलिस ने किया पूरे हत्याकांड का खुलासा
पटना पुलिस ने हत्याकांड की जांच में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं और पूरे मामले में तेज़ी से कार्रवाई हो रही है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद SSP कार्तिकेय एस शर्मा मुख्यमंत्री आवास से रवाना हो गए।