Bihar Politics : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। तेज प्रताप ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है। तेज प्रताप ने कहा कि अपराध की स्थिति बेहद खराब है। हालत चिंताजनक है। नीतीश कुमार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए।
Bihar Politics : ‘चिराग पासवान जा के प्रधानमंत्री से बोलिये कि जंगल राज आ गया है..’
उन्होंने कहा कि सरकार अपराध पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रही है और अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि “जंगलराज” से भी आगे “महा जंगलराज” जैसी स्थिति बन चुकी है। सड़क पर आये दिन गोलियां चल रही है। लोगों की हत्या हो जा रही है। तेजस्वी यादव के घर के बाहर भी गोली चली है। सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है अपराध पर। अब सरकार को इस्तीफा देकर सो जाना चाहिए। सबको धमकी मिल रही है। नेता सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी कैसे सुएअक्शित रहेगा।
“पोस्टर की सरकार है”
तेज प्रताप ने राजधानी पटना की सड़कों पर लगे नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के पोस्टरों पर भी हमला बोला और कहा कि यह सिर्फ पोस्टर की सरकार है, जमीनी हकीकत शून्य है।“
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो तस्वीरें और वादे पोस्टरों में दिखाए जा रहे हैं, उनकी हकीकत लोगों के जीवन में कहीं नजर नहीं आती। किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है. बिहार के लड़के लड़की बाहर जा रहे रोजगार के लिए. सरकार बस पोस्टर पर रोजगार दे रही है.
“तेजस्वी ने नौकरी दी”
तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रयासों से 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरियां दी गईं, लेकिन इस उपलब्धि का श्रेय नीतीश कुमार लेने की कोशिश कर रहे हैं। तेजस्वी जी ने जो काम किया, उसका क्रेडिट नीतीश कुमार ले रहे हैं, यह सरासर गलत है। राज्य में 100 यूनिट मुफ्त बिजली की अफवाहों पर भी तेज प्रताप ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा, इसकी तो बात ही छोड़ दीजिए, मैं तो कल खुद दो घंटे अंधेरे में रहा। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राजधानी पटना में ही बिजली आपूर्ति नहीं सुधर पाई है, तो बाकी बिहार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।