बिहार में अपराधियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। राजधानी पटना भी इससे अछूता नहीं है। दो युवकों की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है। इस डबल मर्डर की घटना से पटना में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना दानापुर के खगड़ी रोड इलाके की है। जहां आज यानी बुधवार को अपराधियों ने दो युवकों की गोली मरकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने गाभतल में रोड जाम कर जमकर हंगामा किया। मृतक युवकों की पहचान कर ली गई है। दोनों मृतक गाभतल अखाड़ा रोड में रहने वाले वाले थे।
एक की पहचान संतोष प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार और दूसरे की पहचान पप्पू साहू का पुत्र अंकित के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक रोहित कुमार कुछ दिनों पहले मर्डर के केस में जेल से छूटा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की छानबीन में भी पुलिस जुट गई है।
सुधाकर सिंह बोले सिर्फ कागजों पर है शराबबंदी, सच सुन के बौखला जाते हैं नीतीश