Bihar CWC Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य राष्ट्रीय राजनीति का नया केंद्र बन गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने सोमवार को ऐलान किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 24 सितंबर को पटना में होने वाली कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक को लेकर पार्टी का दावा है कि कांग्रेस बिहार में “दूसरा स्वतंत्रता संग्राम” लड़ रही है और इसी संदेश को मजबूत करने के लिए यह बैठक पटना में आयोजित की जा रही है।
पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहेंगे और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसमें शामिल हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस छात्र की तरह हैं जो पढ़ाई पर मेहनत नहीं करता और परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करता है। अल्लावरु ने इसे बीजेपी की “वोट चोरी की राजनीति” से जोड़ा और कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है।
मोतिहारी के गांधी मैदान से प्रियंका गांधी करेंगी चुनावी शंखनाद.. 26 सितंबर को होगी जनसभा
बिहार का महत्व कांग्रेस की रणनीति में लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में राहुल गांधी ने राज्य में 1,300 किलोमीटर लंबी “वोटर अधिकार यात्रा” पूरी की थी, जिसे पार्टी ने ऐतिहासिक बताया। अल्लावरु ने कहा कि बिहार की जनता अब रोजगार, शिक्षा और समान अवसर चाहती है, और कांग्रेस इसी एजेंडे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने इसे “दूसरा स्वतंत्रता संग्राम” बताते हुए कहा कि यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए है।
इंडिया ब्लॉक के भीतर सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सहयोगी दलों से सकारात्मक बातचीत चल रही है और जल्द ही एक व्यावहारिक फॉर्मूला सामने आएगा। उन्होंने दावा किया कि इसके विपरीत एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर अव्यवस्था और असंतोष दिख रहा है। वहीं, तेजस्वी यादव को इंडिया ब्लॉक का सीएम चेहरा घोषित किए जाने पर अल्लावरु ने साफ कहा कि उचित समय आने पर सभी सहयोगी दल मिलकर इसका फैसला करेंगे।






















