Bihar Politics: पटना स्थित डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर हुआ यह आयोजन सत्ता, रणनीति और संभावित गठबंधनों के संकेतों से भरा रहा। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी और नेताओं के बयान ने इसे राजनीतिक गलियारों का सबसे चर्चित कार्यक्रम बना दिया।
कार्यक्रम की सबसे बड़ी चर्चा तेजप्रताप यादव की उपस्थिति बनी रही। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता के इस भोज में पहुंचने के राजनीतिक मायने तुरंत निकाले जाने लगे। मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष सुमन ने तेजप्रताप यादव को खुले मंच पर NDA में शामिल होने का निमंत्रण दे दिया। संतोष सुमन ने कहा कि अगर तेजप्रताप हमारे साथ आते हैं तो उनका स्वागत है। उनका यह बयान भोज की चर्चा को एक नया मोड़ देता नजर आया।
बुजुर्गों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान.. अब घर बैठे हो जाएगी जमीन की रजिस्ट्री
इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री रामकृपाल यादव ने भी तेजप्रताप को NDA में आने का ऑफर दोहराया। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने हमें दही-चूड़ा खाने का निमंत्रण दिया है और हम उनके यहां जाएंगे। अगर वे NDA में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। इन लगातार बयानों ने पटना के राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया और भीतर ही भीतर चल रही राजनीतिक हलचलों को सतह पर ला दिया।
विजय सिन्हा समारोह में पूरी तरह पारंपरिक अंदाज में दिखाई दिए। उन्होंने खुद मेहमानों को दही-चूड़ा परोसकर मेजबानी का फ़र्ज़ निभाया और फिर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को अपने हाथों मिठाई खिलाई।
मकर संक्रांति पर पटना प्रशासन की बड़ी कार्रवाई.. निजी नावों पर रोक, गंगा घाटों पर अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी ने इस भोज की राजनीतिक अहमियत को और बढ़ा दिया। उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय चौधरी, संजय पासवान, मंगल पांडे और संजय सिंह सहित NDA के कई बड़े नेता मौजूद रहे। इससे यह साफ संदेश गया कि NDA ने अपनी सामूहिक उपस्थिति का प्रदर्शन करते हुए राजनीतिक मजबूती की तस्वीर पेश की है।
वहीं इस आयोजन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। हालांकि उस समय उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कैबिनेट बैठक में होने के कारण वहां नहीं थे। राज्यपाल खान ने मौजूद लोगों से बातचीत की, तिलकुट खाया और पत्रकारों से कहा कि यह हम सबके लिए महत्वपूर्ण पर्व है और हमने सभी को शुभकामनाएँ दी हैं।






















