Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय के एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 जुलाई से आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा कर दी है। यह फैसला रविवार को रामेश्वर नाथ मंदिर परिसर में हुई एक बैठक के बाद लिया गया, जिसमें स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
मामला 8 जुलाई का है, जब जवाहर नवोदय विद्यालय, पचाढ़ी के आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम का शव छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। जतिन केवटी मुखिया रूबी देवी का पुत्र था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या बताया, लेकिन परिवार और स्थानीय लोगों को इस पर संदेह है।
विधायक डॉ. झा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने एक बच्चा खोया है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी उचित नहीं समझा। रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद और 1500 लोगों को अज्ञात आरोपी बना दिया है।
क्यों उठ रही है CBI जांच की मांग?
स्थानीय लोगों और BJP नेताओं का आरोप है कि पुलिस जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, जो आत्महत्या के सिद्धांत को चुनौती देते हैं। स्कूल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाया। साथ ही पुलिस ने परिवार की बजाय संदिग्ध लोगों के बयानों पर ज्यादा ध्यान दिया।