बिहार में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद ही कानून-व्यवस्था पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha Firing) की ‘जन नमन अभिनंदन यात्रा’ के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे राज्य का ध्यान खींच लिया है। विजय सिन्हा अपने गृह जिले लखीसराय से भारी मतों से जीतकर आए हैं और दूसरी बार डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। लेकिन स्वागत के नाम पर बंदूक़ों का खुला प्रदर्शन और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है।
स्वागत जुलूस में वायरल वीडियो में कई लोग राइफल और हथियार लहराते दिखे, जिससे स्थानीय माहौल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना उस समय हुई जब विजय सिन्हा अपने समर्थकों से मिलने पहुंचे। घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला बोला और इसे अपराध को बढ़ावा देने वाली मानसिकता बताया।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए सत्ता परिवर्तन के बाद जिस तरह के नज़ारे देखने को मिल रहे हैं, वह डर पैदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम के विजय जुलूस में गोलियों की बौछार पर सरकार आनंदित है और इसे ‘कानून के राज’ का प्रतीक बताना घोर विडंबना है। उनके अनुसार, यह सत्ता द्वारा अपराधियों के महिमामंडन का संकेत है। उन्होंने सवाल उठाया कि बुलडोज़र नीति का शोर मचाने वाली सरकार अब हथियारों के प्रदर्शन पर क्यों चुप है?
नई सरकार के पहले सत्र से पहले बिहार विधान मंडल में बैठक.. सभापति ने दिए आवश्यक निर्देश
जन सुराज की ओर से भी बिहार सरकार की जमकर आलोचना हुई। संगठन ने आरोप लगाया कि सत्ता संभालते ही नए मंत्रियों से जुड़े संदिग्ध चेहरों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के जुलूस में हर्ष फायरिंग का वीडियो पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। उनकी टिप्पणी में यह भी कहा गया कि यदि यह शुरुआत है, तो बिहार की भविष्य की कानून-व्यवस्था का अनुमान खुद लगा लें।
इस विवाद के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने एक्स पोस्ट में भावनात्मक संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि लखीसराय के लोगों का स्नेह और समर्थन उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और वे क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने लिखा कि जनविश्वास ही उनकी जिम्मेदारी है और सामूहिक प्रयासों से लखीसराय को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि पोस्ट में उन्होंने फायरिंग घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिसे लेकर विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं।






















