बिहार विधानसभा (Bihar Vikas Model) के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सेंट्रल हॉल में अभिभाषण देते हुए राज्य की विकास उपलब्धियों और नई सरकार की प्राथमिकताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। इसी दौरान विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 211वें सत्र का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके दसवें कार्यकाल के लिए बधाई दी और जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करने की प्रतिबद्धता जताई।
विधानसभा पहुंचे नीतीश कुमार.. मीडिया से बोले- आप लोग कैसे हैं? ठीक हैं ना?
राज्यपाल ने अपने संबोधन में शिक्षा और बुनियादी ढांचे में किए गए ऐतिहासिक बदलावों पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में तेजी से मेडिकल और इंजीनियरिंग शिक्षा का विस्तार हो रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में नए 27 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण किया जा रहा है और अब प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपलब्ध करा दी गई है, जिससे छात्रों को दूसरे राज्यों में पलायन की मजबूरी से राहत मिली है। उन्होंने दावा किया कि आज अनेक राज्य से छात्र बिहार में शिक्षा प्राप्त करने आ रहे हैं, जिससे बिहार शिक्षा केंद्र के रूप में उभर रहा है।

राज्यपाल ने सड़क और यातायात के क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में बाईपास, रेल पुल और नई सड़कों का निर्माण तेजी से हुआ है। उन्होंने कहा कि अब राज्य के किसी भी सुदूर इलाके से पटना पहुंचने में केवल पांच घंटे लगते हैं, जो राज्य की कनेक्टिविटी में बड़ा परिवर्तन है।
नई सरकार के गठन के बाद राजनीतिक स्थिरता और विकास की दिशा में नए अध्याय की शुरुआत हुई है और सरकार का दावा है कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाएगा।






















