बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक विनय कुमार (Bihar DGP Vinay Kumar) ने साफ कर दिया है कि अपराधियों के लिए अब कोई नरमी नहीं होगी। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जो अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देंगे, उन्हें उसी भाषा में जवाब मिलेगा। DGP का यह बयान ऐसे समय आया है, जब राज्य में अपराध नियंत्रण, ड्रग्स नेटवर्क और साइबर अपराध को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
विनय कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस का प्राथमिक उद्देश्य आम नागरिकों की सुरक्षा है और इसके लिए अगर पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करनी पड़े, तो वह पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने फुलवारी शरीफ की घटना का हवाला देते हुए बताया कि वहां हालात ऐसे बने, जहां पुलिस को गोली चलानी पड़ी और जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हुआ। DGP ने स्पष्ट किया कि ऐसी हर कार्रवाई कानून के दायरे में और परिस्थितियों की मजबूरी में की जाती है।
अपराध के आंकड़ों पर बात करते हुए DGP ने दावा किया कि बिहार में अपराध के ग्राफ में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। खास तौर पर राजधानी पटना में विभिन्न श्रेणियों के अपराध में लगभग 25 प्रतिशत तक की कमी आई है। उनका कहना है कि यह गिरावट पुलिस की रणनीतिक कार्रवाई, सघन गश्त और तकनीकी निगरानी का नतीजा है। पूरे राज्य में भी अपराध नियंत्रण को लेकर सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं, जो कानून-व्यवस्था के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
हालांकि, DGP ने यह भी स्वीकार किया कि चुनौतियां पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। उन्होंने बिहार में बढ़ते ड्रग्स कारोबार और साइबर अपराध पर गहरी चिंता जताई। विनय कुमार के अनुसार, आज का युवा तेजी से नशे और ऑनलाइन अपराधों की ओर आकर्षित हो रहा है, जो समाज और भविष्य दोनों के लिए खतरे की घंटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस ड्रग्स के काले कारोबार और साइबर अपराध के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कठोर कानूनी कार्रवाई कर रही है और आने वाले दिनों में इसमें और तेजी लाई जाएगी।
नक्सलवाद के मोर्चे पर भी DGP ने राहत भरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में नक्सली गतिविधियों में उल्लेखनीय कमी आई है। हाल ही में मुंगेर में तीन बड़े नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जो पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की रणनीति की सफलता को दर्शाता है। वहीं, बेगूसराय में हुई पुलिस कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया, जिससे यह संकेत मिलता है कि नक्सल नेटवर्क पर लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है।






















