पटना: बिहार में पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के तहत राज्य के 5 पुलिस अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन दिया गया है। गृह विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में बिहार पुलिस सेवा के रवीश कुमार, अंजनी कुमार, राजेश कुमार, रामानंद कुमार कौशल और संजय कुमार शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को एक वर्ष की ट्रेनिंग पर रखा जाएगा, जिसके बाद उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
