सीतामढ़ी (Sitamarhi) प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाजपट्टी संजीत कुमार के पटना स्थित आवासीय मकान ग्राम अब्दुल्लाचक बैरिया, थाना गोपालपुर में आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा आज दिनांक 01.02.2022 छापेमारी की जा रही है। संजीत कुमार ने अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए आय के ज्ञात एवं वैध श्रोतों से काफी अधिक परिसंपत्तियां अर्जित की हैं।
भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत छापेमारी
सत्यापन के क्रम में संजीत कुमार द्वारा आय के ज्ञात श्रोत से अधिक परिसंपत्ति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर इनके विरूद्ध आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 01/2022, दिनांक 31.01.2022 अंतर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13(1) व धारा 13(1) बी भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। प्राथमिकता के अनुसार संजीत की कुल परिसंपत्ति का मूल्य 1,26,75,368/ रूपया पाया गया है, जो इनके आय के ज्ञात स्रोत्र से लगभग 96 प्रतिशत अधिक है।

इन जगहों पर चल रही छापेमारी
- पटना स्थित आवासीय मकान ग्राम अब्दुल्लाच्क बैरिया, थाना गोपालपुर
- ग्राम ननौरी, थाना- धनरूअया जिला पटना पैतृक आवास
- सीतामढ़ी के कार्यालय एवं आवास में छापामारी जारी है
