पिछले काफी दिनों से रुकी हुई शिक्षक नियोजन प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। यह खबर बिहार के शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी से कम नहीं है। आज यानी 8 फरवरी, मंगलवार को छठे चरण की काउंसलिंग (6th round Counseling) हो रही है। जो 11 फरवरी तक चलेगी, इसमें माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक नियुक्त होंगे।
32,700 से ज्यादा शिक्षकों का चयन
इस मुद्दे पर बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नियुक्ति में कोई देरी नहीं हुई है। साथ ही विपक्ष के आरोपों को भी नकारा, उन्होंने कहा कि अगर सरकार की मनसा नहीं होती, तो शिक्षकों की नियुक्ति कैसे होती। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसमें 32,700 से ज्यादा शिक्षकों को चयन किया गया है। इसी माह में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हमारे पास रिक्त पद रहेंगे, तब तक सरकार नियुक्तियां करती रहेगी।