बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासी धुंध अब साफ होने लगी है। बीजेपी के बड़े नेता और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी संजय मयूख ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि नीतीश कुमार ही NDA के चेहरे होंगे। चुनाव जीतने पर वही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पर कोई किन्तु-परन्तु नहीं है। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में संजय मयूख ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हमने 2020 में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था, अभी भी उनके नेतृत्व में हैं और 2025 का चुनाव भी उन्हीं के चेहरे पर लड़ेंगे।”
“खटारा सरकार” वाले बयान पर सियासी घमासान, कांग्रेस प्रभारी पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी
तेजस्वी पर भी BJP का वार – “मौका मिला था, लेकिन बर्बाद कर दिया!”
नीतीश कुमार को सीएम फेस घोषित करने के साथ-साथ बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव और राजद पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “तेजस्वी यादव को तो मौका मिला था, बल्कि उनके पूरे खानदान को मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बिहार के विकास को रोक दिया। उनका मानना था कि विकास से वोट नहीं मिलता। लेकिन हमने साबित कर दिया कि जनता विकास चाहती है। नीतीश कुमार ने यह सिद्ध किया कि वोट केवल विकास पर ही मिलते हैं।”
निशांत कुमार की एंट्री पर क्या बोले संजय मयूख?
नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों पर भी संजय मयूख ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “निशांत कुमार एक योग्य पिता के योग्य पुत्र हैं। फैसला उनका और जेडीयू का होगा। हम तो स्वागत करने की भूमिका में रहेंगे।” हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिए कि इस चुनाव में कई नेता आरजेडी छोड़कर NDA में आ सकते हैं।
NDA का 210 सीटों का लक्ष्य!
बीजेपी नेता संजय मयूख ने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में NDA 210 सीटें जीतने जा रही है। उनका कहना है कि जनता नीतीश कुमार की 20 साल की विकास यात्रा को देखते हुए फिर से उन्हें सत्ता सौंपेगी।