बिहार चुनावी सरगर्मी के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल से अपनी ‘न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर दी है। बुधवार को किशनगंज पहुंचे ओवैसी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और साफ संकेत दिया कि AIMIM बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
लालू परिवार में कलह गहराई.. रोहिणी आचार्य ने खोला मोर्चा, दी विरोधियों को खुली चुनौती
उन्होंने खुलासा किया कि AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर गठबंधन की पेशकश की थी। इस पत्र में 6 सीटों पर AIMIM को शामिल करने की बात कही गई थी। हालांकि, ओवैसी ने साफ कहा कि सीटों का बंटवारा विपक्ष का एकतरफा निर्णय नहीं हो सकता। यदि AIMIM को नजरअंदाज किया जाता है तो बिहार की जनता खुद तय करेगी कि कौन भाजपा को मजबूत कर रहा है और कौन उसे रोकने की सच्ची कोशिश कर रहा है।
बिहार चुनाव से पहले पटना में कांग्रेस की रणनीतिक बैठक.. भूपेश बघेल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
ओवैसी ने महागठबंधन के सहयोगी दलों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार की जनता बखूबी समझ रही है कि भाजपा की ‘बी टीम’ कौन है। उन्होंने चुनाव लड़ने वाली सीटों की संख्या बताने से फिलहाल इनकार कर दिया और कहा कि जब पार्टी की लिस्ट जारी होगी, तब स्थिति साफ हो जाएगी। किशनगंज में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने कोई घोषणा नहीं की थी बल्कि कोशिश करूंगा कहा था, और कोशिश अब भी जारी है।
CWC Meeting: पटना से कांग्रेस का बड़ा ऐलान.. खड़गे बोले- 2025 बिहार और देश के लिए बदलाव का वक्त
रूईधासा में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, “मेरे भाई, ताकत की बुनियाद पर सीमांचल की आवाज पर हमें पूरा यकीन है कि यहां की जनता हमारे साथ है। AIMIM के वजह से वोट नहीं कटता, तुम्हारा वोटर जाके मोदी की गोद में बैठ गया है इसलिए वोट कट जाता है। मैंने आज तक कभी बीजेपी का साथ नहीं दिया। तीन तलाक का विरोध किया।”






















