बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक बयानबाज़ी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार की राजनीति पर बड़ा हमला बोला और महागठबंधन (RJD-कांग्रेस गठबंधन) को “बिना दिशा और नेतृत्व वाला गठबंधन” बताया। शाह ने कहा कि “महागठबंधन में न सीटें तय हैं, न नेता तय हैं। बिहार की जनता राहुल गांधी को अब भूल चुकी है।”
अमित शाह ने चुनाव आयोग के SIR (Special Identification Register) फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि “EC के SIR के फैसले का भाजपा स्वागत करती है, यह पूरे देश में लागू होना चाहिए।” उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल अब SIR पर चुप क्यों हैं? क्या देश में घुसपैठियों को वोट देने का अधिकार मिलना चाहिए?” शाह ने तीखे लहजे में सवाल उठाया कि “बिहार की सत्ता का फैसला विदेशी नागरिक करेंगे क्या? भाजपा ऐसे घुसपैठियों को चुन-चुनकर देश से बाहर करेगी।”
शाह ने स्पष्ट किया कि NDA में किसी तरह का मतभेद नहीं है और कहा कि “बिहार में निश्चित रूप से NDA की सरकार बनेगी।” उन्होंने विपक्ष पर ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि “RJD ध्रुवीकरण कर रही है, भाजपा नहीं। हमने सिर्फ ‘घुसपैठिया’ कहा है, धर्म का नाम नहीं लिया। विपक्ष मुस्लिम घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है, जिससे समाज में विभाजन की राजनीति को बढ़ावा मिल रहा है।”
निजी चैनल के एक कार्यक्रम में शाह ने बिहार के विकास को लेकर मोदी सरकार की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का विस्तृत खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि “बिहार में पहले जंगलराज था, अब कानून का राज है। आने वाले 10 सालों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाया जाएगा।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के बजट में कोसी क्षेत्र के लिए हजारों करोड़ रुपये का विशेष फंड दिया है, जिससे “50 हजार एकड़ से अधिक भूमि सिंचित होगी और राज्य पूरी तरह से बाढ़ की तबाही से मुक्त हो जाएगा।”
अमित शाह ने कहा कि NDA का अगला दशक बिहार को एक नए औद्योगिक स्वरूप में ढालने के लिए समर्पित होगा। “हम बिहार को AI (Artificial Intelligence) का हब बनाएंगे। राज्य में पानी की कोई कमी नहीं है, लोग मेहनती और बुद्धिमान हैं। बिहार के पूर्णिया, दरभंगा और पटना में नए एयरपोर्ट बन चुके हैं। अब राज्य विकास की नई उड़ान भरने को तैयार है।”
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अब तक साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बिहार के सड़क और आधारभूत ढांचे पर खर्च किए हैं, चार बड़े बिजली संयंत्र लगाए हैं और अब राज्य विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर हो गया है। शाह ने कहा, “20 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें बिहार में चल रही हैं, जिससे कनेक्टिविटी बढ़ी है। हमारा प्रयास है कि ‘जंगलराज’ किसी भी रूप में वापस न आए, चाहे वह कपड़े बदलकर क्यों न आए।”






















