Anant Singh Bihar Election 2025: जेडीयू के बाहुबली नेता और प्रत्याशी अनंत सिंह, जिन्हें लोग प्यार से ‘छोटे सरकार’ के नाम से जानते हैं, ने ऐसा बयान दिया है जिसने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है। अनंत सिंह ने घोषणा की है कि अगर इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनते, तो वह न केवल विधायक पद से इस्तीफा देंगे बल्कि सक्रिय राजनीति से संन्यास भी ले लेंगे।
अनंत सिंह का यह बयान सिर्फ एक भावनात्मक वक्तव्य नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में वफादारी और निष्ठा का एक अलग उदाहरण है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही उनके राजनीतिक जीवन के सूत्रधार हैं। उनके शब्दों में, “वही (नीतीश कुमार) हमें राजनीति में लाए, अगर वे नहीं रहेंगे तो मैं भी इस लाइन में नहीं रहूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें मौका दिया, भरोसा जताया और जनता के बीच पहचान दिलाई।

इस बयान से साफ झलकता है कि अनंत सिंह अपने राजनीतिक करियर को पूरी तरह नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और ‘सुशासन’ मॉडल से जोड़ते हैं। उनका मानना है कि बिहार के विकास, स्थिरता और सामाजिक संतुलन के पीछे सिर्फ एक नाम है — नीतीश कुमार।
प्रशांत किशोर के उस बयान पर भी अनंत सिंह ने करारा जवाब दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 14 नवंबर के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। अनंत सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा, “अगर नीतीश कुमार सीएम नहीं रहेंगे, तो क्या प्रशांत किशोर खुद मुख्यमंत्री बनेंगे?” उन्होंने दृढ़ता से कहा, “भूतो ना भविष्यति, बिहार में नीतीश कुमार दोबारा पैदा नहीं होंगे।”
मोकामा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। इस सीट पर अनंत सिंह का सामना बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी से है। हालांकि, अनंत सिंह का दावा है कि वह मुकाबले की राजनीति नहीं करते। उनका कहना है, “मैंने मोकामा में सड़कों से लेकर पानी की व्यवस्था तक काम किया है। जनता खुश है, इसलिए इस बार भी हमारा चेहरा काम और ईमानदारी होगी, न कि सिर्फ प्रचार।”






















