बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में 5 बजे तक ही मतदान होंगे। इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता राज्य की 122 सीटों पर कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यह चुनावी प्रक्रिया बिहार की राजनीति के लिए अहम मोड़ पर है, क्योंकि इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी चुनावी मैदान में हैं। बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में दोपहर तीन बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Bihar Election 2025 Live.. टूट रहा सब रिकॉर्ड.. 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान, किशनगंज में सबसे अधिक
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में इस बार लोकतंत्र का सबसे अनोखा नज़ारा देखने को मिला। पूरे राज्य में मतदाताओं के भीतर उत्साह की लहर है, लेकिन मोतिहारी और कैमूर से आई दो तस्वीरें इस बार चर्चा का केंद्र बन गई हैं। एक ओर जहां मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के धर्म समाज चौक के पास एक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट डालने पहुंचा, वहीं दूसरी ओर कैमूर जिले के अमरपुरा गांव में 110 वर्षीय बुजुर्ग महिला कालिया देवी को बेटों ने खटिया पर टांगकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया। इन दोनों घटनाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व की आत्मा को उजागर कर दिया है।
रिकॉर्ड वोटिंग के बीच तेजस्वी यादव बोले- अब बिहार को Result, Respect और Rise चाहिए
मोतिहारी में यह अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब अमन यदुवंशी नामक युवक अपने प्रिय पशु भैंस पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने पहले तो इसे मज़ाक समझा, लेकिन जब अमन ने बताया कि “मेरे पास कोई सवारी नहीं है, मैं इसी भैंस की देखभाल करता हूं, इसका दूध निकालता हूं और यही मेरी रोज़ी-रोटी है,” तो सभी उसकी लगन और सादगी के कायल हो गए। अमन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इसे ग्रामीण भारत के सच्चे लोकतंत्र की झलक कहा जा रहा है।

वहीं, कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के अमरपुरा गांव में 110 वर्षीया कालिया देवी ने लोकतंत्र के प्रति असाधारण आस्था दिखाई। चलने-फिरने में असमर्थ होने के बावजूद उन्होंने मतदान करने का निश्चय किया। उनके बेटों ने उन्हें खटिया पर उठाकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया, और गोद में लेकर उन्होंने अपना वोट डाला। मुस्कुराते हुए कालिया देवी बोलीं — “अब चला नहीं जाता, लेकिन वोट देना हमारा धर्म है।” उनके इस संकल्प ने सभी को भावुक कर दिया और यह दृश्य लोकतंत्र की सबसे सुंदर तस्वीर बन गया।

इस बीच, जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबरें हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने खुद मोतिहारी शहर के कई बूथों का घोड़े पर सवार होकर निरीक्षण किया। मंगल सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।























