Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तीसरी और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी कर चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने 18 नामों वाली इस तीसरी सूची को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही बीजेपी ने अपने हिस्से की 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है। इस सूची ने न सिर्फ बीजेपी के भीतर हलचल मचाई है, बल्कि एनडीए और महागठबंधन दोनों के खेमों में नई सियासी चर्चाओं को जन्म दिया है।
बीजेपी की तीसरी सूची में सबसे बड़ा दांव राघोपुर सीट पर खेला गया है, जहां पार्टी ने सतीश यादव को उम्मीदवार बनाया है। यह वही सीट है जहां से आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव लड़ते हैं। राघोपुर राजद का पारंपरिक गढ़ माना जाता है, ऐसे में बीजेपी का यह कदम सीधे तौर पर आरजेडी के किले में सेंध लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। सतीश यादव यादव समाज से आते हैं और स्थानीय स्तर पर उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।
वहीं पार्टी ने भभुआ की विधायक भरत बिंद और मोहनिया की विधायक संगीता पासवान को एक बार फिर मौका दिया है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने इन नेताओं को पाला बदलने का इनाम देते हुए टिकट दिया है। दोनों नेताओं ने पहले अन्य दलों से राजनीति की थी और बीजेपी में शामिल होने के बाद क्षेत्र में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई।
उपेंद्र कुशवाहा को MLC सीट का वादा.. दिलीप जायसवाल ने कहा- अब NDA में सब ठीक है
हालांकि इस सूची में कुछ नामों ने असंतोष भी पैदा किया है। पीरपैंती से मौजूदा विधायक ललन पासवान का टिकट काट दिया गया है, जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं। पार्टी ने उनके स्थान पर नए चेहरे को उतारा है, जिसे ‘परफॉर्मेंस बेस्ड’ निर्णय माना जा रहा है।