Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए (NDA) के भीतर सीट बंटवारे की चर्चा अब निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत “सकारात्मक और अंतिम चरण” में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों दल बिहार की हर सीट, उम्मीदवार चयन और प्रचार रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार का मतभेद न रहे।
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारी बातचीत बहुत सकारात्मक दिशा में जा रही है। हम चाहते हैं कि चुनाव से पहले हर छोटे-बड़े मुद्दे, हर सीट और उम्मीदवार पर विस्तृत चर्चा हो, ताकि बाद में कोई भ्रम की स्थिति न बने। बातचीत अब अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, एनडीए की बैठक में बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एलजेपी (रामविलास) को लगभग 30 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। इनमें से अधिकांश सीटें एलजेपी के पारंपरिक प्रभाव वाले क्षेत्रों – जमुई, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर — में होंगी। वहीं बीजेपी और जेडीयू बाकी सीटों पर तालमेल के साथ उम्मीदवार तय करेंगे।






















