बिहार की सियासत में चुनावी घमासान (Bihar Election 2025) के बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन यादवों और सहनी समाज के नाम पर राजनीति कर रहा है, लेकिन मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि “महागठबंधन के नेता मुसलमानों की बात तो करते हैं, लेकिन उनके प्रतिनिधित्व के सवाल पर हमेशा चुप्पी साध लेते हैं।”
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव यादव समाज से हैं, जिनकी आबादी बिहार में लगभग 13% है, वहीं मुकेश सहनी साहनी समाज से आते हैं, जिनकी आबादी करीब 2% है। लेकिन मुसलमानों की जनसंख्या 18% होने के बावजूद, महागठबंधन ने किसी मुस्लिम नेता को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या किसी प्रमुख पद का उम्मीदवार नहीं बनाया। उन्होंने कहा, “ये लोग सिर्फ मुसलमानों को डराकर और भावनात्मक मुद्दों पर भड़का कर वोट लेना जानते हैं, लेकिन असली प्रतिनिधित्व देने की उनकी नीयत कभी नहीं रही।”
एलजेपी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुकेश सहनी पर भी तीखा वार किया। उन्होंने कहा कि “सहनी समाज के नाम पर राजनीति करने वाले मुकेश सहनी ने अपने समाज को भुला दिया। उन्होंने सिर्फ अपने लिए डिप्टी सीएम का पद मांगा, समाज के अधिकारों के लिए कोई आवाज नहीं उठाई।” चिराग ने आरोप लगाया कि सहनी अब सिर्फ “स्वार्थ की राजनीति” कर रहे हैं और सीट बंटवारे के मुद्दे पर अपने समाज के हितों को पूरी तरह नजरअंदाज कर चुके हैं।
चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन जाति और धर्म के आधार पर समाज को बांटने का काम कर रहा है, जबकि केंद्र सरकार सभी के लिए समान रूप से योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा, “2005 में मेरे पिता रामविलास पासवान ने कहा था कि बिहार में मुख्यमंत्री मुस्लिम समाज से बनाया जाना चाहिए, लेकिन तब भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज भी मुसलमानों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।”
उन्होंने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि “मुसलमान अब समझ चुके हैं कि तेजस्वी यादव और उनके सहयोगी सिर्फ चुनावी वक्त में उन्हें याद करते हैं। शासन और सत्ता में उन्हें कोई जगह नहीं देते।” चिराग ने यह भी कहा कि “हमने तो बिहार के हर तबके के लिए योजनाएं बनाई हैं, लेकिन ये लोग योजनाओं को भी जात और धर्म में बांटने का काम करते हैं।”






















