Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, महागठबंधन (RJD-कांग्रेस) के भीतर सीट बंटवारे पर खींचतान बढ़ती जा रही है। अभी तक आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फार्मूला तय नहीं हो सका है, लेकिन कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वह इंतजार में समय बर्बाद नहीं करेगी। इसी कड़ी में पटना के सदाकत आश्रम में आज दोपहर 1 बजे से कांग्रेस की प्रदेश इलेक्शन कमेटी (PEC) की पहली बड़ी बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक को पार्टी के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि सीट बंटवारे का गणित चाहे जो भी हो, कांग्रेस अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी।
बैठक में कुल 39 सदस्य शामिल हुए, जिनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता शकील अहमद खान, विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा, बिहार के सभी सांसद-विधायक, AICC सेक्रेटरी, NSUI और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहे। खास बात यह रही कि पूर्णिया से कांग्रेस सांसद पप्पू यादव को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया। यह संकेत है कि कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर मजबूत उम्मीदवारों की पहचान में किसी को दरकिनार करने के मूड में नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 16 सितंबर को PEC की घोषणा की थी और महज कुछ दिनों में ही यह सक्रिय हो गई। पार्टी अब विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। यह रणनीति बताती है कि कांग्रेस महागठबंधन के भीतर अपनी bargaining power (मोलभाव की ताकत) बढ़ाना चाहती है।






















