Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियों में बड़ा कदम उठा लिया है। पार्टी ने राज्य की 17 वर्तमान सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं और सबसे अहम बात यह है कि मौजूदा विधायकों का टिकट इस बार नहीं कटेगा। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसे पार्टी की रणनीतिक तैयारी का अहम हिस्सा माना जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख अजय माकन ने की। इस दौरान बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता मदन मोहन झा समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। पार्टी के भीतर यह चर्चा लंबे समय से चल रही थी कि क्या मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया जाएगा या नए चेहरों को मौका मिलेगा। लेकिन इस मीटिंग के बाद यह साफ हो गया है कि कांग्रेस अपने वर्तमान विधायकों पर ही भरोसा बनाए रखेगी।
माना जा रहा है कि यह फैसला कांग्रेस के लिए दोहरे फायदे का सौदा है। पहला, इससे मौजूदा विधायकों को संगठनात्मक मजबूती और क्षेत्र में लगातार काम करने का पुरस्कार मिलेगा। दूसरा, इससे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को यह संदेश जाएगा कि पार्टी मेहनती नेताओं को सम्मान देती है। बिहार की सियासत में कांग्रेस की चुनौती काफी बड़ी है, क्योंकि राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के बीच प्रतिस्पर्धा कड़ी है। ऐसे में संगठनात्मक एकजुटता बनाए रखना पार्टी के लिए जरूरी है।
कांग्रेस ने 2020 के चुनाव में 19 सीटें जीती थीं, लेकिन वर्तमान में उसके पास 17 विधायक हैं। इनमें से कई नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत पकड़ रखते हैं और पिछले पांच वर्षों में उन्होंने लगातार जनता के बीच काम किया है। पार्टी का मानना है कि परिचित चेहरे ही जनता का विश्वास दोबारा जीतने में सफल होंगे।