Bihar Election 2025: बिहार की राजनीति में रोजगार का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले कांग्रेस ने एक बड़ी पहल करते हुए पटना में महा रोजगार मेला (Mega Job Fair) आयोजित करने का ऐलान किया है। यह आयोजन 19 जुलाई को ज्ञान भवन (Gyan Bhawan Patna) में होगा, जहां 120 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार (Bihar Congress Chief Rajesh Kumar) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इस आयोजन को “युवाओं को सम्मानजनक रोजगार (Dignified Employment for Youth) प्रदान करने की दिशा में कांग्रेस का संकल्प” बताया है।
कैसे लाभ उठाएं युवा?
इच्छुक उम्मीदवारों (Job Seekers) के लिए यह सुनहरा अवसर होगा, जहां:
- 12वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग (Engineering Graduates) और आईटी पेशेवरों (IT Professionals) तक सभी के लिए अवसर होंगे
- रजिस्ट्रेशन के लिए 9868113198 पर मिस्ड कॉल (Missed Call Registration) देना होगा
- क्यूआर कोड (QR Code Scan) स्कैन करके भी रजिस्टर किया जा सकता है
- मेला सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा