बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने शनिवार देर रात अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। इस नई सूची में कुल 5 नाम शामिल हैं। इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 48 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। यानी अब तक पार्टी ने कुल 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। कांग्रेस इस चुनाव में महागठबंधन के तहत राजद, वाम दलों और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के साथ लड़ रही है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसके बावजूद कांग्रेस अपने संगठनात्मक संतुलन और जनाधार के हिसाब से मैदान तैयार कर रही है।

नई लिस्ट के मुताबिक, नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से मोहम्मद कमरुल हुडा, पूर्णिया से जितेंद्र यादव, गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव और कस्बा से मोहम्मद इरफान आलम को टिकट दिया गया है। इन नामों से साफ है कि कांग्रेस ने इस बार जातीय और धार्मिक संतुलन को प्राथमिकता दी है। दूसरी लिस्ट में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को मौका मिला है, जबकि पहली लिस्ट में 4 मुस्लिमों को टिकट दिया गया था। इस तरह अब तक कांग्रेस ने 7 मुस्लिम चेहरों पर भरोसा जताया है, जो यह संकेत देता है कि पार्टी अल्पसंख्यक वोटबैंक को अपने पक्ष में मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।

बिहार की सियासत में मुस्लिम वोटबैंक हमेशा निर्णायक भूमिका निभाता रहा है, खासकर सीमांचल और उत्तर बिहार के कई इलाकों में। कांग्रेस की यह चाल न केवल इस समुदाय को साधने की कोशिश है, बल्कि यह राजद के प्रभाव वाले इलाकों में अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास भी माना जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर जारी असमंजस इस बात की ओर इशारा करता है कि सभी दल अपनी-अपनी राजनीतिक जमीन सुरक्षित करने में जुटे हैं।






















