बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के मद्देनजर राजनीतिक गलियारों में गतिविधियां तेजी से बढ़ गई हैं। राजधानी पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी बैठकों और रणनीतिक मुलाकातों का दौर जारी है। सीट बंटवारे को लेकर न तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और न ही महागठबंधन (Mahagathbandhan) में अभी तक अंतिम सहमति बन पाई है। ऐसे में अब नेताओं का दिल्ली दौरा तेज हो गया है, जहां सीटों की सियासी गिनती और उम्मीदवारों के चयन को लेकर कई महत्वपूर्ण बैठकों का सिलसिला चल रहा है।
शुक्रवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे। यह मुलाकात करीब 25 मिनट चली। सूत्रों के अनुसार, यह मुलाकात एनडीए की बड़ी चुनावी बैठक के बाद हुई जिसमें बिहार के सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की पहली सूची पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि मांझी ने अपने पार्टी को मिलने वाली सीटों को लेकर पार्टी नेतृत्व से विस्तृत बात की है।
NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, रविवार को होगा बड़ा ऐलान.. बिहार BJP अध्यक्ष ने कहा- ‘सब कुछ तय’
इसके तुरंत बाद रालोसोपा (RLM) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और जेपी नड्डा के बीच भी करीब डेढ़ घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में सीट शेयरिंग फार्मूले पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में बीजेपी और जेडीयू के बीच बराबरी के आधार पर सीटें बांटने का फार्मूला लगभग तय है, जबकि बची सीटें हम, आरएलएम और लोजपा (रामविलास) के बीच बांटी जाएंगी।
इधर, महागठबंधन के भीतर भी हलचल कम नहीं है। राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अब दिल्ली रवाना होने वाले हैं, जहां उनकी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात तय है। इससे पहले शनिवार को पटना में राबड़ी देवी आवास पर आरजेडी की बड़ी बैठक हुई जिसमें लालू प्रसाद यादव ने सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की रणनीति पर चर्चा की।