बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Chunav 2025) के पहले चरण के मतदान में मतदाताओं का उत्साह इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले अधिक दिख रहा है। सुबह 11 बजे तक पूरे राज्य में 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जो साल 2020 के इसी समय हुए मतदान (18.84%) से काफ़ी बेहतर है। यह रुझान संकेत देता है कि मतदाता इस बार अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए पहले से अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं।

वहीं आंकड़े यह भी दिखा रहे हैं कि कुछ जिलों में मतदान की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही है। पटना जिला 23.71 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे है, जबकि लखीसराय ने 30.32 प्रतिशत वोटिंग के साथ सभी जिलों को पीछे छोड़ दिया है।
Bihar Chunav 2025: ओसामा शहाब संग बूथ तक पहुंचीं 95 साल की दादी.. हीना शहाब बोलीं– ‘हर वोट हमारा है’
अगर दरभंगा जिले की बात करें, तो यहां 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 26.07 रहा। जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के आंकड़े इस प्रकार हैं—कुशेश्वरस्थान (25.65%), गौड़ाबौराम (24.07%), बेनीपुर (25.06%), अलीनगर (24.96%), दरभंगा ग्रामीण (26.47%), दरभंगा शहरी (23.90%), हायाघाट (25.39%), बहादुरपुर (27.06%), केवटी (28.55%) और जाले (29.15%)।
अन्य जिलों में भी मतदान की गति में विविधता देखने को मिली। बेगूसराय (30.37%), गोपालगंज (30.04%), सहरसा (29.86%) और मुजफ्फरपुर (29.66%) जैसे जिलों में लोगों ने सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी दिखाई। वहीं, नालंदा (26.86%), भोजपुर (26.76%), और शेखपुरा (26.04%) जैसे जिलों में मतदान की गति अपेक्षाकृत धीमी रही।






















