HAM Party 6 Seat List 2025: एनडीए के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने अपने छह विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख जीतनराम मांझी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने मंगलवार को सभी प्रत्याशियों को टिकट प्रदान किया। गयाजी के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से दीपा कुमारी, टीकरी से अनिल कुमार, बाराचट्टी से ज्योति देवी और अतरी से रोमित कुमार को उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं, जमुई के सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी और औरंगाबाद के कुटुंबा से ललन राम को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया।

हालांकि, एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है, लेकिन गठबंधन में खींचतान की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि वे बोधगया और मखदुमपुर में अपने उम्मीदवार उतारेंगे। यह दो सीटें जेडीयू और चिराग पासवान के अधीन मानी जाती हैं।
भाकपा माले ने बिहार चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों का किया ऐलान.. 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
मांझी ने चिराग पासवान का नाम लिए बिना ही उनकी रणनीति को निशाना बनाते हुए कहा, “जब फैसला हो चुका है, तो जेडीयू को आवंटित सीटों पर कोई और उम्मीदवार क्यों उतार रहा है?” उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार का गुस्सा जायज है, लेकिन गठबंधन में अपना कदम उठाना आवश्यक था। जीतनराम मांझी ने एलजोपी-आर के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी के दबाव बनाने के सवाल पर कहा कि एक दल क्या कर लेगा। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) में सीटों का बंटवारा तय हो गया है, लेकिन चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के दावे अब भी बरकरार हैं। चिराग पासवान राजगीर, सोनबरसा और मोरवा विधानसभा सीटें चाहते हैं जबकि इन सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायक हैं और यह सीटें फिर से उन्हीं के हिस्से में आई हैं।






















