बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। प्रचार का शोर भले थम गया हो, लेकिन नेताओं के बयानों की गूंज अभी भी मतदाताओं के बीच असर छोड़ रही है। इस बार मुकाबला सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि ‘बिहार के भविष्य’ के सवाल पर टिका दिखाई दे रहा है। महागठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, और सपा सांसद इकरा हसन जैसे नेताओं ने आज अपने-अपने अंदाज में भाजपा पर हमला बोला और जनता से “बदलाव लाने” की अपील की।
सिवान में अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा कि “हम इंडिया गठबंधन के साथी मुद्दों की राजनीति करते हैं, वादों की नहीं।” उन्होंने बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी के एजेंडे में नौकरी देना कभी रहा ही नहीं। जब तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देना शुरू किया, तो साजिश के तहत सरकार गिरा दी गई।” अखिलेश ने औरंगाबाद और गया में भी सभाएं कीं, जहां उन्होंने कहा कि “इस बार बिहार में परिवर्तन तय है। जब सरकार बदलेगी, तभी बिहार बदलेगा।”
राहुल गांधी की धुंआधार रैली.. औरंगाबाद-वजीरगंज और कुटुम्बा में NDA पर साधा निशाना
मुकेश सहनी ने वैशाली के पातेपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 30 साल में कितनों को नौकरी मिली? लेकिन जब तेजस्वी यादव ने नौकरियां दीं, तो देश को संदेश गया कि बिहार में उम्मीद जगी है। उन्होंने बीजेपी पर सीधा आरोप लगाया कि “भाजपा नहीं चाहती कि बिहार के युवा आत्मनिर्भर बनें, इसलिए उन्होंने जनता की सरकार गिरा दी।”
वहीं कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी ने उत्तर बिहार में महागठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में एक के बाद एक रैलियां कीं। बेतिया, सिकटा और ढाका की सभाओं में उन्होंने कहा कि “महागठबंधन की एकजुटता ही बिहार के बदलाव की असली ताकत है। जिस भी जगह हम जा रहे हैं, जनता का जोश बता रहा है कि बिहार बदलाव के लिए तैयार है।” उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि जनता के आत्म-सम्मान और अधिकार की लड़ाई है।”
सपा सांसद इकरा हसन ने किशनगंज के ठाकुरगंज क्षेत्र में महागठबंधन उम्मीदवार सऊद आलम के समर्थन में सभा कर युवाओं और महिलाओं से अपील की कि “यह चुनाव बिहार की नई दिशा तय करेगा।” उन्होंने कहा कि “जब नई सोच और नई पीढ़ी सत्ता में आएगी, तभी बिहार खुशहाली की राह पर चलेगा।”






















