बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के भीतर बगावत के सुर तेज हो गए हैं। पार्टी में टिकट बंटवारे के बाद असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। रीगा विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी माने जा रहे सक्रिय नेता धीरज जायसवाल ने पार्टी की नीतियों और नेतृत्व से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के ऐलान के बाद उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी की प्रचार सामग्री – लाभ कार्ड, पोस्टर, बैनर और हजारों प्रचार पत्रों को आग के हवाले कर दिया। इससे स्थानीय स्तर पर माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।

धीरज जायसवाल ने इस्तीफे के बाद अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ एक आपात बैठक बुलाकर जन सुराज नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें करीब एक साल तक गुमराह किया। उनका आरोप है कि उन्होंने जन सुराज पार्टी के विस्तार और प्रचार में अपना पूरा समय और लाखों रुपये खर्च किए, लेकिन टिकट ऐसे लोगों को दे दिया गया जिन्होंने पार्टी के लिए “एक दिन” भी काम नहीं किया।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि, “यह सिर्फ मेरा अपमान नहीं, बल्कि उन हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत और जन सुराज की विचारधारा के साथ विश्वासघात है जिन्होंने पूरी निष्ठा से काम किया।” धीरज जायसवाल ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी का निर्णय अब विचारधारा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत समीकरणों और दबाव की राजनीति पर आधारित हो गया है।






















