Prashant Kishor: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी अब चरम पर है। जनसुराज पार्टी, जिसने 9 अक्टूबर को अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी, अब 13 अक्टूबर को दूसरी सूची जारी करने की तैयारी में है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बार करीब 100 उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। इस सूची को लेकर पूरे बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है क्योंकि माना जा रहा है कि इसमें कई नए और चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं।
पहली सूची में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह, पूर्व आईपीएस अधिकारी जेपी सिंह, शिक्षाविद प्रो. केसी सिन्हा और वाईवी गिरि जैसे चर्चित नामों को टिकट देकर जनसुराज ने यह संकेत दे दिया था कि पार्टी केवल नए चेहरों पर नहीं, बल्कि जनाधार और साख वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाने वाली है। अब दूसरी सूची से यह उम्मीद की जा रही है कि जनसुराज पहले चरण की सभी सीटों के साथ-साथ दूसरे चरण की कुछ सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर सकता है।
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं मतदान 6 और 11 नवंबर को होना है। ऐसे में 13 अक्टूबर की जनसुराज की दूसरी सूची का जारी होना चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
सबसे बड़ी चर्चा इस बात की है कि क्या प्रशांत किशोर खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे? जनसुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर ने हाल ही में राघोपुर से प्रचार अभियान की शुरुआत की है — यह वही सीट है जहां से पिछले दो चुनावों में तेजस्वी यादव विजयी रहे हैं। यही वजह है कि राजनीतिक हलकों में यह कयास तेज हैं कि प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।
हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि 13 अक्टूबर को जारी होने वाली सूची में राघोपुर के उम्मीदवार का नाम तस्वीर साफ कर देगा। यदि प्रशांत किशोर खुद इस सीट से मैदान में उतरते हैं तो बिहार की राजनीति में यह मुकाबला सबसे हाई-प्रोफाइल हो सकता है।






















