बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच पूर्णिया जिले की अमौर सीट (Amour Assembly Seat) पर अचानक सियासी ड्रामा शुरू हो गया। शुक्रवार शाम से ही यहां जदयू (JDU) उम्मीदवार को लेकर जबरदस्त कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी। एक ओर जहां सबा जफर ने जदयू प्रत्याशी के तौर पर अमौर से नामांकन कर दिया था, वहीं दूसरी ओर पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद साबिर अली को लेकर पार्टी टिकट मिलने की खबरें तेज़ी से फैलने लगीं।
हालात तब और रोचक हो गए जब सोशल मीडिया पर जदयू नेताओं द्वारा साबिर अली को पार्टी का सिंबल (चिह्न) सौंपने की तस्वीरें वायरल हो गईं। इससे अमौर की राजनीति में भूचाल आ गया। कार्यकर्ताओं में असमंजस फैल गया कि आखिर पार्टी ने अंतिम रूप से उम्मीदवार किसे चुना है?
JDU को लगा तगड़ा झटका.. प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक का इस्तीफा, BSP से लड़ेंगे चुनाव
यह चर्चा भी तेज हो गई कि क्या जदयू ने टी20 मैच जैसी तेजी से फैसला पलट दिया? मगर 24 घंटे के भीतर ही पार्टी ने स्थिति स्पष्ट कर दी। शनिवार को साबिर अली ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ कहा — “अमौर से हमारे उम्मीदवार सबा जफर ही हैं। सोशल मीडिया पर जो भ्रम फैलाया गया था, वह तकनीकी गलती की वजह से हुआ था। पार्टी ने पूरी स्थिति की समीक्षा की है और सभी कंफ्यूजन दूर कर लिए गए हैं।”
इस बयान के बाद जदयू खेमे में राहत की सांस ली गई। पार्टी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर यह स्पष्ट कर दिया कि अमौर सीट से जदयू उम्मीदवार सबा जफर ही रहेंगे।






















