बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले एनडीए के भीतर हलचल तेज हो गई है। सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच जेडीयू (JDU) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा दिल्ली रवाना हो गए हैं। वे वहां भाजपा (BJP) नेताओं के साथ होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले हैं। यह बैठक सीट बंटवारे के फार्मूले से लेकर चुनावी रणनीति तक कई अहम विषयों पर केंद्रित होगी।
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए संजय झा ने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और जनता नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा रखती है। उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि नतीजा क्या होगा। बिहार की जनता नीतीश कुमार के साथ है। एनडीए में फार्मूला लगभग तय है और बहुत जल्द सब कुछ सामने आ जाएगा।”
NDA में सीट बंटवारे पर बनी सहमति, रविवार को होगा बड़ा ऐलान.. बिहार BJP अध्यक्ष ने कहा- ‘सब कुछ तय’
संजय झा ने विपक्षी गठबंधन और खासकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी का वादा खोखला साबित हुआ है। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव ने हर घर से एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि जिन लोगों को नौकरी दी गई उनसे जमीन ले ली गई। अब उस पर अदालत में सुनवाई हो रही है। यही असली विकास मॉडल है।”
जेडीयू नेताओं के आरजेडी में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे मौके चुनाव के समय हमेशा आते हैं। कुछ लोग टिकट की उम्मीद में इधर-उधर जाते हैं, लेकिन इससे गठबंधन या पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, “बड़ा सवाल यह है कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जा रहा है, और हमें पूरा विश्वास है कि जीत हमारी होगी।”
एनडीए की यह बैठक रविवार को दिल्ली में होने वाली है, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे का अंतिम फार्मूला इसी बैठक के बाद घोषित किया जाएगा। भाजपा और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर लड़ सकती हैं, जबकि बची हुई सीटें सहयोगी दलों को दी जाएंगी।