बिहार विधानसभा चुनाव (Lalganj Seat Bihar Election 2025) में वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट पर आखिरकार महागठबंधन का पेच सुलझ गया है। इस सीट पर अब तक महागठबंधन के दो घटक दल — राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस — आमने-सामने थे। लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राजा के नामांकन वापस लेने के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गई है। इस फैसले के साथ अब महागठबंधन की एकमात्र उम्मीदवार शिवानी शुक्ला रह गई हैं, जो राजद (RJD) से मैदान में हैं।
लालगंज सीट पर पहले महागठबंधन के अंदर टकराव की स्थिति बन गई थी। एक ओर बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को RJD ने टिकट दिया था, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने युवा चेहरे आदित्य राजा को मैदान में उतार दिया था। दोनों नेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा से गठबंधन में अंतर्कलह और असमंजस की स्थिति बन गई थी। लेकिन आदित्य राजा के नामांकन वापसी से अब महागठबंधन ने इस पेच को सुलझा लिया है।
आदित्य राजा ने नामांकन वापसी के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने किसी दबाव या निजी स्वार्थ के कारण यह निर्णय नहीं लिया है। उनका कहना था कि उन्होंने यह कदम “गठबंधन धर्म” निभाने और विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए उठाया है। उन्होंने कहा कि “लोकतंत्र में जब हम साथ मिलकर लड़ते हैं, तो कभी-कभी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर उठकर सामूहिक लक्ष्य को प्राथमिकता देनी होती है।”

वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने भी आदित्य राजा के नामांकन वापसी की औपचारिक पुष्टि कर दी है। इस तरह अब महागठबंधन की ओर से शिवानी शुक्ला इस सीट की एकमात्र उम्मीदवार हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट से संजय सिंह को टिकट दिया है। लालगंज सीट अब शिवानी शुक्ला बनाम संजय सिंह की सीधी टक्कर का मैदान बन चुकी है।






















