Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा के मंच पर पहुंच गए हैं। मुजफ्फरपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। यह जनसभा मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित की गई है। मंच पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी के सभी विधायक और जिले के एनडीए के सभी उम्मीदवार मौजूद हैं।
असदुद्दीन ओवैसी का बिहार सरकार पर करारा हमला.. लालू का जंगलराज गया, अब NDA का शुरू
प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को अपना ‘मालिक’ बताते हुए कहा, “बिहार के मेरे भाई-बहनों, बिहार में मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं।” उन्होंने सभा में बड़ी संख्या में युवाओं, माताओं और बहनों की उपस्थिति को रेखांकित किया। PM मोदी ने कहा कि यह विशाल जनसभा यह बता रही है कि बिहार की जनता एक बार फिर NDA सरकार और सुशासन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भी मैं मुजफ्फरपुर आता हूं, तो यहां की मिठास मन मोह लेती है। यहां की लीची जितनी मीठी है, उतनी ही प्यारी और मीठी यहां के लोगों की बोली भी है।” उन्होंने कहा कि छठ के बाद मेरी पहली जनसभा है. छठ को मैं यूनेस्को में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब मैं योग करता हूं तो छठ का गीत सुनता हूं। इसलिए इस बार जो भी छठ के के गीत लिखने वाले कलाकार हैं या गाने वाले हैं उनको पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जब दुनिया में छठ पूजा का नाम महान विरासत के रूप में दर्ज होगा, तो हर बिहारी को गर्व महसूस होगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मैं छठ को इतना मां सम्मान दे रहा हूं। वहीं कांग्रेस और राजद वाले छठ का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।






















